यूपी के सुल्तानपुर जिले में घोटाले के जिन्न से योगी सरकार परेशान हो गयी है। लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने पूर्व डीएम सी. इंदुमती को घोटालेबाज लेटर बम फोड़ा तो अब सी इंदुमती ने विधायक पर आडियो बम फोड़ कर तहलका मचा दिया है। वायरल आडियो में बतौर डीएम सी इंदुमती कह रही है कि विधायक देवमणि द्विवेदी घोटालेबाजों का सरदार है हमेशा गलत पैरबी करता है। असलहे के लाइसेंस के लिए बेजा दबाव बनाता है। एक तरह से विधायक देवमणि दिवेदी विपक्ष के हाथों की कठपुतली बन कर काम कर रहे है।
बहरहाल विधायक से विवाद के बाद इंदुमती को डीएम सुल्तानपुर की कुर्सी से हटा दिया गया है लेकिन घोटाले का जिन्न अभी जिंदा है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने सुल्तानपुर की पूर्व डीएम सी इंदुमती के इस आडियो और कॉलेज घोटाले को मुद्दा बनाया है। नूतन ठाकुर ने पूरा ब्यौरा देते हुए घोटाले पर दर्ज एफआईआर पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही विधायक देवमणि द्विवेदी और अन्य जनप्रतिनिधियों के अनुचित दबाव की भी जांच करवाने की बात कही है।
फिलहाल विधायक देवमणि द्विवेदी और आईएएस सी इंदुमती एक दूसरे पर एक के बाद एक बम फोड़ रहे है देखना यह होगा कि किसके बम में कितना बारूद है और बारूद से कौन बेदम होता है।