उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित रूद्रपुर क्षेत्र में छह लोगों की हत्या के मामले में सियासत गरमा गई है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं विपक्ष ने इस मामले में सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ”जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2023
वहीं इसके बाद यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया “देवरिया के रुद्रपुर के जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो गयी है कि छोटे-मोटे विवाद में भी निर्भय होकर सरेआम 6 लोगों की हत्या हो जाती है। न कोई कानून का भय, न ही सम्मान। योगी सरकार ने इस प्रदेश को ऐसे अपराधिस्तान में तब्दील किया है कि घर में बैठी महिलाएं तो क्या बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है।”
#WATCH | UP: Today at 8 am we received info about a clash between two groups, in Fatehpur village under Rudrapur PS limits of the Deoria district. One person from one of the groups was found dead by the police on the spot, and six were in an unconscious condition… All of them… pic.twitter.com/ZxZzyOUxoJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2023
वहीं एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। देवरिया में दो पक्षों के बीच लंबे समय जमीनी विवाद चल रहा था। अगर प्रशासन पहले इसका संज्ञान ले लेता तो आज 6 हत्याएं नहीं होती। उन्होंने कहा यूपी में सरकार पूरी तरह विफल है। सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफ दे देना चाहिए।
इस मामले में देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया “आज सुबह 8 बजे हमें सूचना मिली कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतहपुर गांव में दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। एक गुट के एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही मृत पाया और छह लोग बेहोशी की हालत में थे… उन सभी को देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां जांच में पांच लोग मृत पाए गए… झड़प शुरू हो गई लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर. एक समूह से एक की गिरफ्तारी हुई है और आगे की जांच चल रही है।”
#WATCH | UP: Today at 8 am we received info about a clash between two groups, in Fatehpur village under Rudrapur PS limits of the Deoria district. One person from one of the groups was found dead by the police on the spot, and six were in an unconscious condition… All of them… pic.twitter.com/ZxZzyOUxoJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2023
ये है मामला
बता दें कि देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके चलते लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई। इस वारदात में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने आरोपी दूसरे पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धारदार हथियार और असलहों के साथ धावा बोल दिया और सत्यप्रकाश दुबे के साथ 2 मासूम, महिला और एक अन्य को मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।