कोरोना काल में सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। इनमें आलू, प्याज और टमाटर के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने से गृहिणियों का बजट बिगड़ गया है। आलू खुदरा बाजार में 35 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि पिछले महीने 28-30 रुपये प्रतिकिलो बिका था। यानि 8-10 रुपये की प्रतिकिलो दाम बढ़ गया है। व्यापारियों के अनुसार आवक कम होने से इसकी मांग बढ़ी है। इसके अलावा टमाटर और प्याज के दाम भी भी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। इससे गरीबों की थाली से सब्जी की रौनक ही गायब हो गई है।
थोक बाजार और खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम (प्रतिकिलो)
सब्जी थोक मंडी नरही (खुदरा) गोमतीनगर (खुदरा) डालीगंज इंदिरानगर
आलू 25 से 30 35-40 35-40 35 35
प्याज 20 से 22 35-40 35-38 30 35
टमाटर 50 से 55 60-65 60-70 70 70
लौकी 15 से 18 25-30 25-30 20 20
फुटकर बाजार में अरहर 120 रुपये, चने की दाल 75 रुपये प्रतिकिलो पहुंचा
कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। पिछले 10 दिनों में फुटकर बाजार में अरहर और चने की दाल में 10-15 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे गृहणी काफी परेशान है। अरहर की दाल फुटकर बाजार में 85-90 रुपये से बढ़कर 100-120 रुपये प्रतिकिलो हो गई। इसके अलावा चने की दाल 65 रुपये से बढ़कर 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। फतेहगंज के फुटकर व्यापारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में बारिश के कारण आवाक कम है। इससे दाल के दाम में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि थोक बाजार में अरहर की दाल के दाम 82 से 85 रुपये प्रतिकिला है। वहीं थोक बाजार में चने की दाल के दाम 55 से 65 रुपये प्रतिकिलो है।