दिवाली को आने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, बाजार सज चुके हैं और लोगों ने अपनी अपनी दिवाली तैयारियां भी शुरू कर दी है। दिवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है, इस दौरान भारत में जमकर सोने की शॉपिंग करते हैं। ज्वैलर्स भी धनतेरस (Dhanteras 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के खास मौके पर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आते रहते हैं। अगर आप सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले ताजा रेट जान लें।
आज 8 नवंबर 2023 को गोल्ड 60,396 रुपये के स्तर पर खुला है। इसके बाद इसकी कीमत में गिरावट आई है और यह फिर कल के मुकाबले 12 रुपये यानी 0.02 फीसदी सस्ता होकर 60,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है। कल सोना 60,347 के स्तर पर बंद हुआ था।
सोने के अलावा आज चांदी के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है। चांदी कल के मुकाबले 214 रुपये यानी 0.30 फीसदी सस्ती होकर 70,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई। वहीं शुरुआती दौर में चांदी 70,729 के स्तर पर खुली थी। इसके बाद से भी इसके दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को चांदी 70,634 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो यहां भी दोनों घरेलू बाजार की तरह लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। मेटल रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड कल के मुकाबले 0.04 फीसदी सस्ता होकर 1,968 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है। वहीं चांदी की बात करें तो यह 0.57 फीसदी तक सस्ता होकर 22.49 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।