World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी हार के बाद फैंस में काफी रोष है। क्रिकेट प्रेमियों के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और लखीमपुर खीरी में टीम इंडिया की हार से नाराज क्रिकेट प्रेमियों ने टीवी ही तोड़ दिया है। इस दौरान सभी क्रिकेट प्रेमियों के आंखों में आंसू थे।
क्रिकेट विश्वकप 2023 के मुकाबलों में भारत ने जिस तरह से सभी दस मैचों को जीतकर बढ़त बनाई थी। जिस तरह से टीम इंडिया खेल के मैदान में उतरी थी लग रहा था कि वर्ल्ड कप इस बार टीम इंडिया के पाले में ही आएगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न का इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जिससे क्रिकेट प्रेमियों को काफी धक्का लगा। अलीगढ़ में रहने वाले एक प्रशंसक ने तो टीम इंडिया की हार पर अपना टीवी ही तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद थी आज भारत फाइनल जीतेगा। लेकिन भारत की हार से मेरी आत्मा रो रही है।
टीवी तोड़ने वाले प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि, “हम पूरे दिन से मैच देख रहे हैं। हमारी तमन्ना थी कि भारत वर्ल्ड कप जीते, लेकिन 140 करोड़ लोगों का सपना टूट गया। हमें इतना धक्का लगा है। इतना दुख हुआ है, जितना जीवन में कभी नहीं हुआ। हमारी आत्मा रो रही है।
वही एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “आज बहुत अच्छा मैच था, रोमांचक मैच था, लेकिन टीम इंडिया का दुर्भाग्य था कि हम जीत नहीं पाए हमें उम्मीद थी कि इंडिया दस मैच जीती है ग्यारहवां भी जीतेगी और वर्ल्ड कप लाएगी और देश का नाम रौशन करेगी। बस इसलिए हमने ये टीवी फोड़ा है।