राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है.. राजधानी जयपुर हो या राजस्थान का कोना कोना..हर जगह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन चल रहे है. राजस्थान ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी तमाम राजपूत संगठनों स़ड़कों पर उतरे.औऱ ऐलान किया कि मुख्यमंत्री की शपथ से पहले गोगामेड़ी के हत्यारों को सजा दी जाए. राजपूत समाज के दिग्गज चेहरा रहे सुखदेव गोगामेड़ी को इंसाफ दिलाने की मुहिम में सिर्फ राजपूत संगठन ही नहीं बल्कि यूपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी हुंकार भरी.वैसे तो हत्या का सीसीटीवी देख हर कोई दंग है हैरान है.और गोगामेड़ी हत्याकांड मुद्दे पर बोल रहा है.पर इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने भी सरकार से जल्द ही गोगामेड़ी के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है भाजपा नेता नीरज सिंह ने वीडियो जारी कर सरकार से फांसी की मांग की है वहीं उत्तर-प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने भी इंस्टाग्राम औऱ फेसबुक पर पोस्ट कर हत्याकांड पर दुख वयक्त किया है और सरकार से जल्द ही इंसाफ दिलाने की मांग की है.इस दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने भी एक फेसबुक पोस्ट डालते हुए लिखा राजपूत समाज के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं ईश्वर से पुण्य दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे.इस कठिन दुख की पीड़ा में राजपूत समाज और सर्व समाज से निवेदन करता हूं कि शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था पर भरोसा रखें.हालांकि जब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से गोगामेड़ी हत्याकांड पर सवाल किय गया तो.उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार एख्शन में है.जल्द ही हत्यारों को सजा मिलेगी.आपको बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजपूत संगठनों समेत सर्व समाज कई शर्तों के साथ प्रदर्शन पर उतरा थ.प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने 5 शर्तें मानी औऱ प्रदर्शन खत्म हु.लेकिन सोशल मीडिया पर हत्याकांड का मुद्दा अभी भी गूंज रहा है.