कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ विज्ञानी प्रो. समीर खांडेकर का निधन हो गया। शुक्रवार को वे मंच पर बोलते-बोलते ही अचानक गिर गए। इसके बाद लोगों ने भागकर उन्हें उठाने की कोशिश की। लेकिन वे गश खाकर नीचे गिर गये। मौजूद लोग उन्हें हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रोफेसर समीर खांडेकर कानुपर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर होने के साथ ही डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर के पद कार्यरत थे। परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है जो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। प्रोफेसर समीर कानपुर के एल्युमिना मीट को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद छात्रों और लोगों से कहा कि सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए इसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गयी।
प्रोफेसर खांडेकर के नाम थे 8 पेटेंट
वही उनके सहयोगियों की माने तो उन्हें कोलेस्ट्राॅल से जुड़ी परेशानी 2019 में हुई थी। बता दें कि वे आईआईटी कानपुर के छात्र भी थे। 55 साल के प्रोफेसर समीर खांडेकर ने साल 2000 में कानपुर से ही आईआईटी किया था। इसके बाद 2004 में जर्मनी से पीएचडी करने के बाद से ही कानपुर आईआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। बता दें कि उनके नाम पर 8 पेटेंट थे। पेटेंट से तात्पर्य उन चीजों से जिनकी खोज आपने स्वयं की होती है।