Breaking News

Coronavirus: देश में कोरोना ने छीनी 6 लोगों की सांसें, कोविड के एक्टिव केस 4 हजार के पार

तेजी से फैल रहा कोरोना, लखनऊ में मिले 4 संक्रमित, सावधानी बरतने के निर्देश

लखनऊ : देश में कोरोना के मामलो में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने लगी हैं। बीते दिन मंगलवार को राजधानी लखनऊ में तीन कोरोना मरीज मिले। जिसकी वजह से अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही अब कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हालांकि सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मीडिया से बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं। लेकिन अब एक बार फिर सावधानी बरतना शुरू कर दें।

बता दें कि लखनऊ में बीते दिन मंगलवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें एक महिला भी शामिल है। तीन मरीज आलमबाग, निशातगंज व जानकीपुरम में मिले। तीनों को उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार तीनों की निगरानी कर रही है। बता दें कि इससे पहले आलम बाग के चंदन नगर में एक महिला संक्रमित मिली थी, सीएमओ की टीम ने अब महिला के रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टी की है। जो इस समय पूरी तरह स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *