यूपी के सोनभद्र में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आपको बता दें कि इस रैकेट को चलाने वाले यूपी के सोनभद्र जिले के अनपरा निवासी इंजीनियर नीरज यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नीरज ने बीटेक की डिग्री हासिल की थी। जिसके बाद वो इंस्टग्राम पर पोर्नोग्राफी रैकेट चलता था। सीबीआई ने नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वह लॉकडाउन से पहले से ही दिल्ली में रह रहा था।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, नीरज 2019 से ही ऑनलाइन रैकेट चला रहा था। वह इसका प्रचार इंस्टाग्राम पर करता था। वह अपने ग्राहकों से ऑनलाइन पैसे वसूलने के बाद उन्हें व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों से जुड़ी अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री भेजता था। जांच एजेंसी ने सोनभद्र स्थित उसके आवास पर छापे मारे, जहां से उसका मोबाइल बरामद हुआ। फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेजा गया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, आरोपी ने क्लाउड स्टोरेज पर अलग-अलग खाते बना रखे थे। उसने अलग-अलग ई-मेल आईडी बनाई थी, जहां वह आपत्तिजनक सामग्री और चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखता था।