Breaking News

इन टिप्स को अपनाकर अरेंज मैरिज में भी ले सकते हैं लव मैरिज का मजा

भारत में अरेंज मैरिज के फायदे बताकर इसे अच्छा बताया जाता है । लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो अरेंज मैरिज को लव मैरिज की तरह जीना चाहते हैं। लव मैरिज में व्यक्ति अपने दम पर साथी चुनते हैं, जबकि अरेंज मैरिज में परिवार द्वारा पार्टनर को चुना जाता है। लव मैरिज अच्छी होती है या अरेंज मैरिज, इस सवाल का जवाब हर व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग होता है। क्योंकि सभी लोगों की राय अलग-अलग होती हैं। दोनों तरह की शादी के अपने फायदे और नुकसान हैं।

1अपने पार्टनर से बात करें

हर रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बातचीत करनी बहुत जरूरी होती है। कहते हैं न स्वस्थ संबंध बनाने के लिए संवाद जरूरी है । आप आपस में जितनी बात करेंगे आपके संबंध उतने बेहतर होंगे । कपल्स जितनी अधिक एक दुसरे से बात करेंगे, वह उतने बेहतर तरीके से एक-दूसरे के बारे जान और समझ पाएंगे। बात करने से आपको एक दूसरे की आदतों, शौक, पसंद और नापसंद के बारे में पता चलता है जो आपको लव मेरिज में पता होता हैं।इससे आप उनके बारे में सभी वो जानकारी ले पाएंगे, जो आवश्यक है ।

2 रिश्तों में नई राहें बनाएं

अरेंज मैरिज के बाद रिश्ते में नई राहें बनाना जरूरी है । क्योंकि आप पहले से एक दूसरे को नहीं जानते हैं । ऐसे में अपने जीवन को आप कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं । इसके बारे में आपको योजना बनानी होगी । और अपने साथी को सहज होने का मौका दें ।

3 एक-दूसरे से शिकायत ना करें

अरेंज मैरिज में जिम्मेदारियां और उम्मीदें अधिक होती हैं, साथ ही दोनों पार्टनर पर रिश्ते को संभालने का दबाव भी ज्यादा होता है । इसी वजह से अपनी पंसद और नापसंद एक दूसरे को बताएं । साथ ही एक दूसरे से शिकायत करने के बजाय एक दूसरें की चीजों को सरलता से समझे ।

4 एक-दूसरे में दिलचस्पी दिखाएं

पत्नी की छोटी सी दुनिया में कदम रखना है तो आपको अपनी आदतों में कुछ चीजों को शामिल करना होगा । एक दूसरे के लिए जिज्ञासु बनना होगा । अगर आप अपने साथी में रुचि नहीं दिखाएंगे, तो आपका रिश्ता नीरस हो जाएगा और आप अपनी शादी में प्यार नहीं खोज पाएंगे ।

5 प्यार का जादू

किसी भी रिश्ते में प्यार होना बहुत जरूरी है और खासकर अरेंज मैरिज में । क्योंकि तब दो अनजान एक दूसरे से बंध जाते है । इसलिए कभी भी धैर्य ना खोए, धीरज रखे, एक दूसरे की भावनाओं को समझे और सोच की आप उनके प्यार को किस तरह से पा सकते है । फिर जब आप अरेंज मैरिज में एक दूसरे से प्यार करने लगोगे तो लव मैरिज की तरह ही मजा आने लगेगा ।