सोशल मीडिया भी कमाल की जगह है। यहां बहुत से लोग ऐसे हैं जो जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। बुधवार को ट्विटर पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हुआ, जिसके मुताबिक, वे मालवीय नगर में एक ढाबा चलाते हैं। लेकिन काम इतना मंदा चल रहा है कि बुजुर्ग कैमरे के सामने रोने लगा। उनके आंसु देखकर बहुतों का दिल पसीज गया और अब देशभर से लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। और हां, सबसे खूबसूरत बात ये कि बहुत से लोग तो ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंच भी चुके हैं, जिसके कारण एक बार फिर इस कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई है!
इस वीडियो को ट्विटर यूजर @VasundharaTankh ने 7 अक्टूबर की शाम शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस वीडियो ने मेरा दिल तोड़ दिया है। दिल्लीवालों प्लीज… प्लीज… जब भी मौका मिले तो जरूर मालवीय नगर में स्थित इस ‘बाबा का ढाबा’ पर जाएं।’ वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 72 हजार से अधिक लाइक्स और 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आप’ नेता और वकील सोमनाथ भारती 8 अक्टूबर को ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंचे और बुजुर्ग कपल के मुस्कुराते चेहरे की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘बाबा का ढाबा पर पहुंचा और उनके चेहरे पर मुस्कान लायक मदद की।’ इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 4.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी बाबा की मदद के लिए ट्विट किया और लिखा “मुझे भी बताइए इनकी डिटेल”