Breaking News

अजब-गजब: अंतिम संस्कार से पहले उठी लड़की, दूध पिया और फिर मर गई

अंबिकापुर: मौत के बाद भी किसी के जिंदा होने की खबरें कभी-कभार सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही एक मामला कथित रूप से सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से सामने आ रहा है। यहां 15 वर्षीय एक किशोरी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

परिजनों का कहना था कि जब उसकी अंतिम-संस्कार की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान वह उठ बैठी और दूध मांगने लगी। यह देख घरवाले चमत्कार मानते हुए खुश हो गए, दूध पीने के बाद वह बेहोश हो गई।

जांच में फिर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। किशोरी के जिंदा होने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। मामले को मनगढ़ंत तथा अफवाह बताया जा रहा है। इस बात की चर्चा क्षेत्र में होती रही।

चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमई, आमाडांड़ निवासी 15 वर्षीय अनिता पिता किशुन लोहार की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। परिजन द्वारा 28 सितंबर को उसे प्रतापपुर अस्पताल लाया गया, यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।

आईसीयू में इलाज के दौरान 1 अक्टूबर की अलसुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा पुष्टि करने के बाद परिजन उसे घर ले आए। यहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु हो गई। परिजनों व गांव वालों का कहना है कि मृतिका अनिता अचानक अर्थी से उठ गई और परिजन से पीने के लिए दूध मांगा।

यह देख परिजन पहले तो डरे फिर खुशी से झूम उठे। जब उन्होंने दूध पीने के लिए दिया तो पीते ही किशोरी फिर बेहोश हो गई। मृत लडक़ी के जिंदा होने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

मृत लडक़ी के जिंदा होने की खबर सुनकर प्रतापपुर बीएमओ डॉ. राजेश श्रेष्ठ गांव में पहुंचे और किशोरी की जांच की। उन्होंने पूरी जांच करने के बाद परिजनों से कहा कि उसकी मौत हो चुकी है। डॉक्टर के कहने के बाद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे। अंत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस घटना को कई लोग अफवाह बता रहे हैं तो कई लोग परिजनों व गांव वालों द्वारा मनगढ़ंत बताया जा रहा है। वहीं डॉक्टर का कहना था कि किशोरी की मौत हो चुकी है। किशोरी की मौत से परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं अभी भी ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।