Breaking News

अमेठी में चल रही सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त..

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में औद्योगिक विकास पर बल दे रहे हो। लेकिन सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व विधायक व राज्य मंत्री सुरेश पासी के क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में यूपीएसआईडीसी की जमीन पर अलग ही खेल चल रहा है। जहाँ औद्योगिक इकाई लगाने के लिए प्लाट संख्या A 24 सेक्टर 4 में पूर्णिमा गुप्ता को आवंटित की गई थी।

दरअसल इस भूखंड पर फैक्ट्री तो नही लगी बल्कि भूखंड को पूर्णिमा गुप्ता ने सत्य नारायण यादव, मुहम्मद रईस व मजहर अली के हाथ नियम विपरीत बिना यूपीएसआईडीसी के अनुमति के खंड में बेच दिया जिसका बाकायदा बैनामा लिख दिया फिर क्या था। उक्त भूमि पर फैक्ट्री की जगह दुकानें बन गयी व दुकानें सज गयी। बताते चले कि यूपीएसआईडीसी का भूखंड 99 वर्ष के पट्टे पर मिलता है। बिना विभागीय इजाजत इसे न बेचा जा सकता है न ही भूखंड का प्रकार बदला जा सकता है। फैक्ट्री की जमीन पर दुकान सजने की जानकारी होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी सी डा यू के श्रीवास्तव ने थानां कमरौली में उक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पत्र दिया लेकिन कमरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया जिसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है। अब देखना यह है क्या पुलिस मुकदमा दर्ज करती है या टालती रहेगी फैक्ट्री की जमीन पर खुले दुकान पर कार्यवाही क्या होती है बहरहाल कार्यवाही कुछ भी हो लेकिन औद्योगिक इकाइयों की बदहाली कही से सुधरते नही दिख रही।