Breaking News


Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u940148537/domains/nttvbharat.com/public_html/wp-content/themes/newsreaders/assets/lib/breadcrumbs/breadcrumbs.php on line 252

कन्नौज: 15 सालों से बंद पड़ा है ऑपरेशन थिएटर… मशीनें भी हुई खराब, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

कन्नौज. जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेजर ओटी के दूसरी मंजिल पर मॉड्यूलर ओटी बनी है. इस मॉड्यूलर ओटी का अभी तक ताला नहीं खुल सका है. अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ओटी को शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. इसके मैनेजमेंट के लिए बजट की डिमांड भी कर दी गई है. मॉड्यूलर ओटी करीब 15 सालों से बंद पड़ी है, जिसमें आधुनिक मशीनें भी अब खराब होने की कगार पर आ गई होंगी.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेजर ऑपरेशन थिएटर के दूसरे फ्लोर पर मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर वर्ष 2009 में तैयार कर दिया गया था. करीब 15 साल बीतने के बाद भी अभी तक यह मॉड्यूलर ओटी की शुरूआत नहीं हो सकी है. इसमें अभी भी ताला लटक रहा है. मॉड्यूलर ओटी में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए थे. करीब 15 साल तक ओटी बंद रहने से दीवारों में सीलन आ गई है. इसके अलावा उपकरण भी जाम हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब मॉड्यूलर ओटी को शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. ओटी के मेंटेनेंस के लिए 35 लाख रुपए का बजट मांगा गया है.

कौन कौन से ऑपरेशन होंगे
अगर समय रहते यह ओटी चालू हो गई होती तो इससे यहां पर आने वाले मरीजों को बहुत सारी समस्याओं का लाभ मिलने लगेगा. इस ऑपरेशन थिएटर में अस्थि रोग विभाग के मरीजों के ऑपरेशन सबसे ज्यादा होते हैं. इसमें आर्थ्रोस्कॉपी, ट्रामा व रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन हो सकेंगे. मॉड्यूलर ओटी में ये ऑपरेशन किए जा सकेंगे.

मरीजों को मिलेगी राहत
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी पाल ने बताया कि इस ऑपरेशन थिएटर के शुरू हो जाने के बाद यहां पर स्पाइन, आर्थ्रोस्कॉपी, ट्रामा व रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन होने लगेंगे. मॉड्यूलर ओटी को शुरू कर जल्द ही ऑपरेशन यहां चालू कर दिए जाएंगे. इसके चालू होने से मरीजों को राहत मिलने लगेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *