बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य की सरकार आम लोगों को लगातार योजनाओं की सौगात दे रही है. इस दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यान्वित 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कुल 2814.47 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वही आपको बता दे मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कृषि सुधार नियम बिहार में पहले से ही लागू है और यह व्यवस्था वैसे ही रहेगी. कृषि के नए यंत्रों से कृषि में नया परिवर्तन आयेगा. किसान अपने-अपने क्षेत्र के पैक्स से यंत्रों को ले सकेंगे. यंत्र से किसान को काफी लाभ मिलेगा, फसल को अब जलाने की अब जरूरत नहीं है. हरित कृषि सयंत्र योजना से पर्यावरण की रक्षा होगी. यंत्रों के माध्यम से किसानों को भी फायदा होगा.