Breaking News

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने सेलिब्रेट किया अपना 25वां बर्थडे, बिकिनी में काटा केक….

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने रविवार को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आइरा खान के पिता आमिर खान और उनकी मां रीना दत्ता भी उनके साथ रहीं। आइरा ने बड़े ही खास अंदाज में अपना ये बर्थडे सेलिब्रेट किया। आमिर खान और रीना दत्ता के अलावा वहां पर उनका भाई आजाद भी मौजूद था। सोशल मीडिया पर इस केक कटिंग सेरिमनी की तस्वीरें आ चुकी हैं जिनमें आप आइरा खान को बिकिनी पहनकर केक कटिंग करते हुए देख सकते हैं। पहले परिवार के साथ बर्थडे खबर है कि आइरा ने स्विमिंग पूल में पापा आमिर और भाई आजाद के साथ मस्ती करने के बाद वहीं पर केक कटिंग की थी। यही वजह है कि फोटो में आजाद और आमिर खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं और आइरा ने बिकिनी पहन रखी है। बता दें कि आइरा खान ने तीन केक कटिंग सेरिमनीज की थीं। एक अपने परिवार के साथ और एक अपने बॉयफ्रेंड के साथ। इसके अलावा दोस्त डैनियल के साथ भी उन्होंने एक छोटी सी पेस्ट्री कटिंग भी की।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

  फिर पूल में बॉयफ्रेंड संग रोमांस! नुपुर ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय लव। आई लव यू सो मच बेब्स।’ पहली तस्वीर में आप आइरा को मोमबत्तियां बुझाते और केक काटते देख सकते हैं जबकि दूसरी फोटो में वह रेस्त्रां में चिल करती नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो एक थ्रोबैक फोटो लग रही है जिसमें आप कपल को पूल में मस्ती करते देख सकते हैं। See Photo on Instagram पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं आइरा बता दें कि आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आइरा ने सिनेमा जगत में कदम नहीं रखा है लेकिन वह अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वोकल हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली आइरा आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।