Breaking News

दोस्त को मारकर घर में गाड़ दिया, फिर मांगी 20 लाख की फिरौती

पूर्वी उत्तर प्रदेश: चंदौली में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसमें अपने ही दोस्ती की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में शामिल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने युवक की डेड बॉडी भी बरामद की है।

यह मामला चंदौली सदर कोतवाली के बिछिया कला गांव का है। गांव का रहने वाला सिद्धार्थ जायसवाल 15 सितंबर को अपने घर से लापता हो गया था। घर वालों ने पहले खुद सिद्धार्थ को खोजने का प्रयास किया। लेकिन जब कोई अता-पता नहीं चला। तो परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। इसी दौरान 17 तारीख को सिद्धार्थ के मोबाइल से उसके छोटे भाई के पास एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि सिद्धार्थ का अपहरण कर लिया गया है। साथ ही फिरौती की मांग भी की गई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि चंदौली के एक व्यापारी के 20 साल के बेटे की हत्या शराब के नशे में उसके ही दोस्तों ने की थी। डेड बॉडी को अपने घर के पीछे दफना दिया था। इतना ही नहीं, हत्यारों ने अपने आप को बचाने के लिए युवक के अपहरण का झूठा नाटक तक रच डाला।

जिस दिन सिद्धार्थ घर से लापता हुआ था, उस दिन सिद्धार्थ और उसका दोस्त अमित साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। वहां पर अमित का छोटा भाई भी मौजूद था। शराब पीने के दौरान अमित ने सिद्धार्थ को सिगरेट लाने के लिए कहा। लेकिन सिद्धार्थ ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर अमित और सिद्धार्थ में बहस होने लगी और दोनों झगड़ा करने लगे। इसी दौरान अमित और उसके भाई ने मिलकर चाकू से हमला कर सिद्धार्थ की हत्या कर दी और सिद्धार्थ की डेड बॉडी को प्लास्टिक की पन्नी में लपेट कर अपने घर के पीछे अहाते में दफना दिया। यही नहीं इस पूरे मामले को डायवर्ट करने के लिए 2 दिन बाद अमित यूपी- बिहार के बॉर्डर पर गया और सिद्धार्थ के मोबाइल से आवाज बदल कर सिद्धार्थ के छोटे भाई से बात की और फिरौती की मांग की।

पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों की निशानदेही पर सिद्धार्थ जायसवाल की डेड बॉडी को बरामद कर लिया। जहां पर इन लोगों ने सिद्धार्थ की हत्या कर उसकी बॉडी को जमीन में दफना दिया था। चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि 17 तारीख को हमारे पास एक सूचना आई थी कि सिद्धार्थ जायसवाल नाम का लड़का है जो बिछिया कला का रहने वाला है। वह 15 तारीख को अपने घर से गया था और 17 तारीख में उसके फोन से एक मैसेज आया है जिसमें कुछ फिरौती की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।