महोबा: देश और प्रदेश कि मीडिया में चर्चा का विषय बनी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के मामले को लेकर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुंदेलखंड कमांडर की सैकड़ों महिलाओं के साथ एकजुट होकर सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने SDM को ज्ञापन सौंपते हुए होमगार्ड कमांडेंट के द्वारा घटित कई घटनाओं संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर पद से हटाए जाने की मांग की है।
महोबा सदर तहसील मैं प्रदर्शन के दौरान गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत पाल ने कहा कि ज्योति मौर्या ने इस घटना के बाद समूची नारी शक्ति पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। इसके बाद प्रयागराज में तमाम परीक्षाओं की तैयारी कर रही महिलाओं को उनके पतियों द्वारा फीस नहीं दी जा रही है । तो कुछ महिलाओं को उनके पति व ससुरालियों ने घर वापस बुला लिया है । कारण साफ है। कि ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट प्रेम प्रसंग की गाथा सार्वजनिक होने के बाद प्रयागराज में तैयारी कर रहा है। पति बेहद सहम उठे हैं। जिसके चलते अब उन्होंने अपनी अपनी पत्नियों को पीसीएस की तैयारी कराना बंद कर दिया है।