Vivo की तरफ से फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X80 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 मई 2022 को होगी।
संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X80 स्मार्टफोन को भारत में 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जबकि vivo X80 Pro को 65,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
vivo X80 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन 12 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन एक 6.78 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1440/3200 के साथ आएगा। फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन OriginOS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ड्यूल सिम के साथ आएगा। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेट्अप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। जो Samsung GNV सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल 5X पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X80 Pro स्मार्टपोन में Vi+ कस्टम चिप के साथ आएगा, जो लो लाइट में ब्राइट इमेज क्लिक करने में मदद करेगी। Vivo X80 Pro csx 4700mAh बैटरी दी जाएगी। जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X80 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X80 स्मार्टफोन में Mediatek Dimenstiy 9000 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में एक 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1800/2400 पिक्सल होगा। फोन 12 जीबी रैम और 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन एंड्राइड 12 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।