Breaking News

यौन शोषण में फंस गए अनुराग कश्यप, जायेंगे जेल

अनुराग कश्यप इन दिनों चर्चा में हैं। उनपर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसको लेकर वह सोमवार को अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने के लिए मुंबई के ओशिवारा थाने भी पहुंची थीं। लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है और उन्हें थाने से खाली हाथ लौटना पड़ा है।

पुलिस थाने जाते समय पायल के साथ उनके वकील भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एफआईआर दर्ज न होने पर अभिनेत्री के वकील नितिन सतपूते ने कहा, ‘थाने में बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी। पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी।’
वकील नितिन सतपूते ने आगे कहा, ‘अब हम कल (मंगलवार) दोपहर को शिकायत दर्ज करवाएंगे।

साथ ही हमने एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया है।’ बता दें कि पायल घोष ने 19 सितंबर को ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी। 

पायल घोष ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया था कि ‘पहले मैं अपने मैनेजर के साथ उनसे (अनुराग कश्यप) मिली। फिर उसके बाद मैं उनके घर जाकर मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से मुलाकात की थी। उनका व्यवहार देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो कुछ चीजें ठीक नहीं हुईं मेरे साथ। इसी बारे में मैंने बात की।’

वहीं पायल के इस आरोप पर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’