माफिया सुधीर सिंह पर कार्रवाई के निर्देश पर अमल करने के दौरान पुलिस ने कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी दिखा दी। पुलिस की कार्यवाही से माफिया की जगह एक ट्रांसपोर्टर परेशान हो गया है। यह सब हुआ माफिया सुधीर सिंह के वाहन जब्त करने की कार्यवाही के दौरान।
पुलिस ने माफिया सुधीर सिंह की जगह ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार सिंह के सात वाहनों को जब्त करने का फरमान जारी कर दिया। पुलिस की रिपोर्ट पर प्रशासन ने कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया। ट्रांसपोर्टर सुधीर सिंह को जब इसका पता चला तो वह परेशान हो गए। उन्होंने अपनी पहचान और गाडि़यों के दस्तावेज के साथ अधिकारियों से गुहार लगाई। अब अधिकारी गलती सुधारने की बात कह रहे हैं। यह इत्तेफाक ही है कि माफिया व ट्रांसपोर्टर दोनों के पिता का नाम एक ही है। माफिया के पिता का निधन हो चुका है जबकि ट्रांसपोर्टर के पिता जिंदा हैं। शाहपुर के आदर्श नगर निकट एल्युमिनियम फैक्ट्री और सहजनवा के कालेसर निवासी स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह के पुत्र पिपरौली ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है। सुधीर सिंह की सम्पत्ति जब्त करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिन सम्पत्तियों को जब्त करना है उनकी सूची तैयार कर ली गई है।
सम्पत्तियों को लेकर रिसीवर भी नियुक्त कर दिया गया है। शाहपुर क्षेत्र में स्थित मकान का रिसीवर नायब तहसीलदार सदर और कालेसर स्थित मकान, वाहन व जमीन का रिसीवर तहसीलदार सहजनवां को नियुक्त किया गया है। डीएम ने सहजनवां, गीडा व शाहपुर थानेदार को माफिया के सभी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मकान सील करने का आदेश दिया है