इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में व्यस्त हैं। जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका रवाना हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय टीम को 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। जिसके लिए टीम इंडिया काफी समय से तैयारी कर रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अब टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल फिर चोटिल हो गए है। जिसकी वजह से वो टीम इंडिया के शुरूआती 2 मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले दोबारा चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से वो ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि केएल राहुल के बिना ही टीम इंडिया को खेलना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल के दौरान केएल राहुल चोट के बाद बेंगलुरू में नैशनल क्रिकेट अकेडमी में रीहेब कर रहे थे, वहीं बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के दौरान निगल इंजरी का शिकार हो गए हैं। जिसकी वजह से एशिया कप के शुरूआती मैचों से बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि, संजू सैमसन को केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि इन दिनों संजू सैमसन फार्म में चल रहे है। ऐसे में टीम में उनको शामिल करना टीम इंडिया के सही साबित हो सकता है।
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप: संजू सैमसन।