अलीगढ़ जिले में पिसावा क्षेत्र के गांव दीवा हमीदपुर में राजमिस्त्री चेतराम की हत्या उसकी ही पत्नी अनीता ने गांव के प्रेमी हरदौला के साथ मिलकर की थी। सीओ खैर मोहम्मद रियाज ने बताया कि राजमिस्त्री चेतराम उर्फ चेतू के घर पड़ोस में ही रहने वाले हरदौला नामक युवक का आना-जाना था। इसी दौरान पत्नी अनीता के हरदौला से प्रेम संबंध हो गए।
करीब छह साल से चल रहे इन प्रेम संबंधों की भनक चेतराम को लगी तो उसने विरोध करना शुरु कर दिया । कई बार पति ने अनीता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेम दीवानी अनीता पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उल्टा प्रेमी संग मिलकर पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने को योजना बना ली। रविवार रात सोते समय चेतराम को पहले रस्सी से गला घोंटा फिर नुकीली वस्तु व सिल बट्टे से प्रहार कर मार डाला। सीओ खैर ने बताया कि हत्या को छिपाने के लिए आरोपितों ने राजमिस्त्री की करंट से मौत होना बताया था । सीओ खैर ने बताया कि चेतराम के भाई नेत्रपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पत्नी अनीता को जेल भेज दिया है, प्रेमी हरदौला को तलाशा जा रहा है।