Breaking News

बिहार चुनाव: नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बृजलाल ने महागठबंधन पर बोला हमला

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अब तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बाकी है. बिहार में तीसरे चरण का चुनाव 15 जिलों में होना है. राजनीति की समझ रखने वालों का अनुमान है कि पहले और दूसरे चरण में NDA विपक्षी पार्टियों पर हावी है. तीसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बिहार के महागठबंधन पर हमला बोला है.

बीजेपी से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार में AMU सेंटर खोले जाने वाले बयान का वीडियो ट्वीट कर कहा कि, राहुल जी, दलितों को AMU नहीं BHU चाहिए, AMU में दलितों पिछड़ों को नहीं सिर्फ मुस्लिमों को आरक्षण मिलता है, दलित पिछड़े सालों से इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं, पर दलित विरोधी कांग्रेस हमेशा इसके खिलाफ रही है, BHU में दलितों पिछड़ों को आरक्षण भी मिलता है और सम्मान भी.

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि 1981 में कांग्रेस ने AMU Act में छेड़छाड़ करके तुष्टिकरण की नीति के तहत दलितों- पिछड़ों का हक़ मारने का प्रयास किया था जो 2005 में इलाहाबाद उच्चन्यायालय के जस्टिस ए॰एन॰रे और अशोक भूषण की बेंच ने ख़ारिज कर दिया था. कांग्रेस की दलित- पिछड़ा विरोधी नीति जारी है.

इसके साथ ही उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के मुखिया लालू यादव ने भूराबाल ( भू-भूमिहार,रा-राजपूत, बा- ब्राह्मण, ल- लाला) हटाओ का नारा देकर पिछड़ों- दलितों के हितों की बात की थी. तेजस्वी यादव क्यों चुप है, जब राहुल गांधी इन वर्गों के हक़ मारने का शंख- नाद कर चुके हैं.