Breaking News

BJP विधायक ने जॉब मेले में युवक को दिया नियुक्ति पत्र, निकला फर्जी, युवक से पैसे भी ठगे

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में सरकारी रोजगार मेले में एक बेरोजगार युवक के साथ रोजगार के नाम पर बड़ा मजाक हो गया. यहां सरकारी रोजगार मेले में फर्जी नौकरी देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक बेरोजगार युवक को सरकारी रोजगार मेले में फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया. बता दें कि यह नियुक्ति पत्र सरकारी रोजगार मेले के अंतर्गत बीजेपी के विधायक रामचंद्र यादव के हाथ एसडीएम रुदौली की मौजूदगी में प्राप्त हुआ और इसका फोटो सेशन भी हुआ है. फर्जी नियुक्ति पत्र के एवज में फर्जी कंपनी ने युवक से 8200 रुपये भी ठग लिए हैं.

दरअसल ये पूरा मामला रुदौली विधानसभा क्षेत्र के तहसील परिसर में आयोजित सरकारी रोजगार मेले का है. जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील परिसर में आयोजित सरकारी रोजगार मेला के योजना में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधानसभा के बीजेपी के सीटिंग विधायक रामचंद्र यादव भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

विधायक ने कराया था फोटो सेशन
तहसील परिसर में आयोजित सरकारी रोजगार योजना के मंच से रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे. इस पूरे कार्यक्रम में कई युवकों को नियुक्ति पत्र विधायक के द्वारा दिया गया. जनपद अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विशाल सोनी का सिलेक्शन कथित फर्जी कंपनी मैनकाइंड हेल्थ केयर सर्विसेज में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर हुआ था.

नियुक्ति पत्र के लिए उन्हें 21 जून को रुदौली तहसील परिसर में आयोजित सरकारी रोजगार मेले में आमंत्रित भी किया गया था. जहां पर क्षेत्र के विधायक रामचंद्र यादव और एसडीएम साहब के हाथों उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया गया, जिसका बाकायदा फोटो सेशन भी भी किया गया.

सरकारी रोजगार मेले में फर्जी नियुक्ति
वहीं नियुक्ति पत्र पाने के बाद विशाल सोनी बेहद प्रसन्न थे. कथित मैनकाइंड हेल्थ केयर सर्विसेज कंपनी के द्वारा उन्हें प्रतिमाह 19,000 से लेकर 25,000 तक के वेतन का आश्वासन भी दिया गया था. लिहाजा नियुक्ति पत्र पर अंकित मोबाइल नंबर अंकित ने जब दो-तीन दिन के बाद फोन लगाकर संपर्क किया तो उन्हें गोरखपुर में कंपनी में ट्रेनिंग के नाम पर ₹3200 की ट्रांजैक्शन करने की बात कही गई. विशाल सोनी ने कंपनी के द्वारा दी गई खाते में 3200 रुपए ट्रांसफर भी किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *