मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतरातू डैम में संचालित बोट में बैठने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि विभाग संचालकों को बोट उपलब्ध कराएं। लोगों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू बोट की भी व्यवस्था करें। ताकि, विपरीत परिस्थितियों का सामना किया जा सके। देवघर रोपवे हादसे के बाद पयर्टनस्थलों पर सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार संजीदा है।
हर तरह के बोट की व्यवस्था पर्यटकों के लिए विभाग करें। बोट की गुणवत्ता का पूरा ध्यान विभाग रखें। मुख्यमंत्री ने चांडिल डैम में पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराए जाने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
मसानजोर में बनेगा गेस्ट हाउस
विरासत स्थल का संरक्षण जरूरी
मुख्यमंत्री ने कला संस्कृति विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि विरासत स्थल का संरक्षण जरूरी है। इसके लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है। यहां संभावनाएं हैं। इसके लिए अच्छी एजेंसी का चयन करें जो राज्य के विरासत को उसके पुराने स्वरूप में ही विकसित करें।