Breaking News

देवरिया हत्याकांड पर CM योगी का तगड़ा एक्शन, SDM-CO समेत आधा दर्जन अफसर सस्पेंड

देवरिया में हुए हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का बड़ा असर देखने को मिला है. दोनों पक्षों में जमीनी विवाद का निस्तारण कराने में लापरवाही बरतने को लेकर रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ समेत राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. सभी पर विभागीय कार्रवाई की गई है. किसी को निलंबित कर दिया गया है तो किसी का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है, उनमें एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, दो हल्का प्रभारी और एक थाना प्रभारी हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मृतक सत्य प्रकाश दुबे के घायल बेटे का हाल जाना था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं जिस तरह जमीनी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसको लेकर भी सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि रुद्रपुर तहसील के राजस्वकर्मियों और थाने की पुलिस ने समय से मामले का निस्तारण कराने में ढिलाई क्यों बरती?

लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया की घटना की गहन समीक्षा की. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोषी कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए. साथ ही लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम योगी की नाराजगी को देखते हुए आनन-फानन में शासन ने रुद्रपुर तहसील के एसडीएम, सीओ, दो तहसीलदार सहित राजस्व और पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की. इन सब पर निलंबन की गाज गिरी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *