Breaking News

Delhi metro viral video

Delhi Metro Video: प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच कुछ ऐसे फंस गया शख्स, वायरल हुआ वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अब इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो और प्लेटफार्म के बीच फंसा दिखाई दे रहा है। इस दौरान वो शख्स खुद को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आ रहा है। बता दें कि शख्स पटरी से उतरकर दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जा रहा था, इसी दौरान मेट्रो आ गई और शख्स फंस गया है।

ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जहां पर 12 नवंबर को एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसके देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, युवक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर मुर्दाघर में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि, युवक ने पीली शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी और उसकी दाहिनी बांह पर ‘सुनील’ नाम का टैटू बना हुआ था।

उन्होंने बताया कि अज्ञात शव का पोस्टमार्टम 23 नवंबर को किया गया था। अधिकारी ने बताया कि, युवक के रक्त के नमूने लिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में था या नहीं। अधिकारी के मुताबिक, पहचान के लिए उसके दांत सुरक्षित रखे गए हैं। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें युवक ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा नजर आ रहा है।

इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि, ट्रेन ऑपरेटर ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाया और यात्री को स्टेशन कर्मचारियों द्वारा तुरंत बचाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बयान में कहा गया कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे कभी भी अनाधिकृत रूप से मेट्रो ट्रैक पार करने या उस पर चलने या प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने का प्रयास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *