उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हर वर्ष दीपावली के मौके पर होने वाला दीपोत्सव इस साल भी भव्यतम तरीके से आयोजित किया जाएगा। दीपोत्सव का आयोजन यूपी सरकार भव्य तरीके से करेगी, जिसके लिए सरकार तमाम तैयारियां शुरू कर चुकी है।
दरअसल दीपोत्सव में इस साल लोगों की भीड़ तो नहीं होगी, लेकिन सरकार एक बार फिर भव्य रूप में अयोध्या की सजावट कराएगी। ये मौका इसलिए भी खास होगा क्योंकि इस साल अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद पहली बार दीपावली के मौके पर दीपोत्सव आयोजित होगा। यूपी सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, दीपोत्सव के लिए सरकार ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या में इस साल भी 4.5 लाख से अधिक दीपक जलाने का खांका खींचा जा रहा है।
इस भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान राज्य के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।