Breaking News

Dhanteras2020:कैसे करें कुबेर और माता लक्ष्मी को प्रसन्न?, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त

दिवाली का त्यौहार बहुत ही लोकप्रिय है. इस त्योहार को लोग बहुत ही धूमधाम से और बड़े उत्सह से मानते है. दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से शुरू हो जाती हैं. आपको बता दें कि, भगवान धन्वंतरि का अवतरण दिवस और धनतेरस 13 नवंबर 2020 दिन शुक्रवार को है. इस दिन खास तरह की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आपके परिवार को आरोग्य, सुख और धन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के अनुसार धनतेरस को और भी खास कैसे बनाएं? आइए जानते हैं.

धनतेरस की पूजा विधि-

धनतेरस के दिन सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करें. उसके बाद देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करें. पूजा शुरू करने से पहले नए कपड़े के टुकड़े के बीच में मुट्टी भर अनाज रखा जाता है. कपड़े को किसी चौकी या पाटे पर बिछाना चाहिए और एक कलश में पानी भरें, उसमें गंगाजल मिला लें. इसके साथ ही सुपारी, फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने और अनाज भी इस पर रखें. कुछ लोग कलश में आम के पत्ते भी रखते हैं. पूजा में फूल, फल, चावल, रोली-चंदन, धूप-दीप का उपयोग करना चाहिए.

फटी एड़ियों से क्या आप परेशान है? तों अपने इस्तेमाल में लाए ये घरेलू नुश्खें

धनतेरस का भोग-

धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए खास भोग लगाया जाता है. भगवान कुबेर व माता लक्ष्मी को सफेद रंग की कोई भी मीठी वस्तु और भगवान धन्वंतरि को पीली वस्तु, जिसमें केसर हो, उसका भोग लगाना चाहिए. इससे वो अत्यंत प्रसन्न होते हैं और आपको धन, सुख और आरोग्य का वरदान देते है.

कैसे करें देव पूजन-

धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी व भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है. भगवान कुबेर को धन का अधिपति कहा जाता है, पूरे विधि-विधान से जो भी कुबेर देव की पूजा करता है. उसके घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है। इस दिन धन्वंतरि जी का पूजन भी करना चाहिए.

क्या आप साइनस से परेशान है ? तों अपनाएँ घरेलू नुश्खे

धनतेरस शुभ मुहूर्त-

धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व होता है, इसलिए 12 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त रात 11:30 से 1:07 बजे तक है. 13 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 5:59 से 10:06 बजे तक, सुबह 11:08 से दोपहर 12:51 बजे तक और दोपहर 3:38 मिनट से शाम 5:00 बजे तक है.