Breaking News

सूर्यास्त के बाद इन चीजों का ना करें दान, आपकी जेब पर पड़ सकता है भारी

शास्त्रों में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को दान देने या फिर जरूरत के समय उसकी मदद करने से व्यक्ति को आंतरिक प्रसन्न तो मिलती है. साथ ही, भगवान की कृपा भी प्राप्त होती है. कई बार आस-पास के लोग कुछ जरूर का सामान लेने आ जाते हैं, और हम उनकी जरूरत के समय वो सामान देने से मना नहीं कर पाते और दे देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दान देने के भी ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं

धार्मिक मान्यता है कि दान देने का भी सही समय होता है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. और इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. गलत समय पर दान देना आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती है. यहां तक कि ऐसा करने से आपको दरिद्रता का सामना भी करना पड़ सकता है.

सूर्यास्त के  बाद न करें इन चीजों का दान

शास्त्रों में कहा गया है कि दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है. लेकिन सूर्यास्त के बाद किन चीजों का दान करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, पहले एक बार दान लें. कई बार गलत समय पर दिया गया दान व्यक्ति की आबादी का नहीं बर्बादी का कारण बनता है.

शास्त्रों में बताया कि कुछ चीजें भूलवश भी सूर्यास्त के बाद किसी को नहीं देनी चाहिए. सूर्यास्त के बाद इन चीजों का दान शुभ नहीं माना जाता. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.

उधार लेन-देन

शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी से उधार लेन-देन भूलकर भी न करें. ऐसा कहा गया है कि शाम के समय दूसरे से लिए गए पैसों से किया गया कार्य कभी सफल नहीं होता. इतना ही नहीं, शाम के समय उधार लिए पैसों से दूसरों की नेगेटिविटी भी आपके पास आ जाती है.

दूध-दही का दान

मान्यता है कि दिन ढलने के बाद किसी को दूध या दही का दान भी न दें. दूध का संबंध चंद्रमा और सूर्य से बताया गया है. वहीं, दही का संबंध शुक्र से बताया गया है. ऐसी मान्यता हैकि सूर्यास्त के बाद दूध और दही के दान से घर की बरकत चली जाती है और जीवन में सुख और वैभव की कमी आने लगती है.

लहसुन और प्याज का दान

मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद अगर आपके पड़ोसी लहसुन या प्याज मांगते हैं, तो भूलकर भी न दें. ज्योतिष के अनुसार लहसुन और प्याज का संबंध केतु से बताया जाता है. केतु को ऊपरी ताकत का स्वामी कहा जाता है. सूर्यास्त के बाद इन चीजों का लेन-देन करना अशुभ माना गया है.