राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। अब इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है। ईडी के अफसरों ने गुरूवार सुबह पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर दबिश की।
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत काफी नाराज है। जिसकी वजह से आज सीएम गहलोत जयपुर के सिविल लाइंस स्थित निवास पर मीडिया से मुखातिब होंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर हमला करते नजर आ सकते हैं। सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेजने के अलावा राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।
पेपर लीक मामले में चुनाव से पहले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने को सार्वजनिक किया था। उस वक्त गुढ़ा ने कहा था कि, इस डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है। सीएम के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले महीने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि, ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि, हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। इसी बयान के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
बता दें कि, पिछले महीने भी ईडी ने पेपर लीक प्रकरण में कलाम कोचिंग सेंटर के संचालकों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी को पेपर लीक प्रकरण से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। डोटासरा का बेटा कलाम कोचिंग सेंटर के संचालक मंडल में हैं। इस वजह से डोटासरा के घर पर यह कार्रवाई हुई है। कलाम कोचिंग का नाम विधानसभा में भी उठ चुका है। एक साथ कई सिलेक्शऩ आरएएस भर्ती परीक्षा में देने के कारण यह कोचिंग चर्चा में रही है। इस कार्रवाई के बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
पेपर लीक मामला राजस्थान के विधानसभा चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। डोटासरा के जयपुर में तीन, सीकर में 2 जगह ईडी का छापा पड़ा है। इसी तरह हुडला के सहयोगी राजेंद्र गुप्ता, सुभाष बालाहेड़ी, CA राजेंद्र गुप्ता और बिजनेस सहयोगी निधि शर्मा के घर भी ईडी की टीमें पहुंचीं। निधि शर्मा के भाई दीपक और ललित भी जांच के दायरे में आ गए हैं।