Breaking News

इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे जितेंद्र मिश्रा गिरफ्तार, पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने जताया विरोध

महोबा में ब्राह्मण व्यापारी इंद्रकान्त त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हमीरपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले जब जितेंद्र मिश्रा को पुलिस ने रोका तो उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि इंद्रकांत त्रिपाठी को न्याय कब मिलेगा। मरने स पहले ही जब उन्होंने हत्यारे का खुलासा कर दिया था तो अब तक आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी क्यों नहीं। और अगर सरकार औऱ प्रशासन का दबाव है तो हमें भी मार दो।

जितेंद्र मिश्रा को रोके जाने पर पूर्व सपा विधायक और चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ के संस्थापक संतोष पाण्डेय ने विरोध जताया है। और सरकार पर हमला करते हुए सवाल पूछा कि आखिर पीड़ित परिवार से किसी को क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। क्या पीड़ित से संवेदना जताना अपराध है।

इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरा समाजवादी परिवार खड़ा है और एकजुट होकर उस परिवार को न्याय दिलाने का काम करेगा। सरकार लीपापोती करने के बजाय पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए और आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी करे।