Breaking News

ghosi

‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं..’, घोसी चुनाव रिजल्ट के बाद वायरल हो रहा ये पोस्टर

उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शानदार जीत हा​सिल की है। बता दें कि सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले थे जिससे उनकी जीत हुई। इस वक्त सपा में खुशी का महौल है। वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी हार मिली है। जबसे सपा के सुधाकर सिंह ने घोसी उपचुनाव में जीत हासिल की है तभी से लगातार एक नाम चर्चा में बना हुआ है। वो कोई और नहीं बल्कि अक्सर अपने अजीबों गरीब बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर है। घोसी उपचुनाव में जीत के बाद से सपा की ओर से लगातार ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर हमला किया जा रहा है।

UP Politics: सुभासपा और BJP गठबंधन पर शिवपाल यादव बोले- ‘बाजा बजाते-बजाते खुद ही बन गए बैंड’, शेयर किया ये वीडियो

हालांकि इसका कारण ये है कि चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा पर निशाने साध रहे थे और कटाक्ष करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब जब सपा के सुधाकर सिंह को जीत मिली तो दांव उल्टा पड़ गया। सपा की जीत के बाद सपा दफ्तर के बाहर ओम प्रकाश राजभर की फोटो वाली एक बड़ी सी होर्डिंग लगाई है, जिसमें उन्होंने दगा हुआ कारतूस बताया गया है।

राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसके जरिए सभी दलों को उनसे सावधान रहने को कहा गया है। इस पोस्टर में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर लगी है और इस होर्डिंग पर लिखा है, सभी दल सावधान, ‘ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं।’ इस होर्डिंग के नीचे की तरफ समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की तस्वीर लगी हुई है, सपा दफ्तर के बाहर ये पोस्टर आशुतोष सिंह की ओर से ही लगवाया गया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। जिस पर कई लोगों ओपी राजभर का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं तो कई ने इसे गलत बताया है।

Ghosi Bypoll Results: घोसी में सपा की बड़ी जीत, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- जनता ने दारा सिंह को सिखाया सबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *