Breaking News

Navratri 2023: कन्या पूजन पर इस बार गिफ्ट में दें ये आइटम, बच्चियों के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के नौ दिनों की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के नौवे दिन यानी नवमी पर कन्या पूजन किया जाता है और साथ ही में कन्याओं को उपहार दिए जाते हैं. आप इस बार कन्याओं को कुछ हटके दे सकते हैं.

कन्याओं को गिफ्ट में पेन्सिल, रबर, पेन से लेकर कलर और बाकी स्टडी की चीजों की पूरी स्टेशनरी की किट बनवाकर दी जा सकती है. यह तोहफा काम में भी आएगा

कन्याओं को इस बार तोहफे में ट्रैकिंग वॉच दें. ये तोहफा उनकी सेफ्टी के लिए बेहद काम का है. इस वॉच की हेल्प से इमरजेंसी में बच्चों की लोकेशन आराम से ट्रैक की जा सकती है.

छोटी लड़कियों को रंग-बिरंगी हेयर एक्सेसरीज काफी पसंद होती हैं. कन्या पूजन में आप हेयर क्लिप से लेकर कलरफुल हेयर बैंड, बीड्स, जैसी चीजों की एक छोटी सा कॉम्बो पैक बनवाकर गिफ्ट में दे सकते हैं.

लड़कियां छोटी हो या फिर बड़ी उन्हें टेडी बियर काफी पसंद होते हैं. कन्या पूजन में आप कन्याओं को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. इस तोहफे को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

इस बार कन्या पूजन में आप कन्याओं को सीड्स और मेवा के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर दें. यह गिफ्ट आपके लिए बजट में भी फिट रहेगा और कन्याओं की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *