नई दिल्ली, गूगल ने अपने प्ले स्टोर लिस्टिंग से लाखों ऐप्स को हटाने का मन बना लिया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर लिस्टेड ऐप्स में से बहुत सी ऐप्स ऐसे है जो आउटडेटेड हो चुकी हैं।गूगल ने उन ऐप्स को ब्लॉक और हाइड करने की घोषणा की है, क्योंकि ये लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट के साथ नहीं हैं। इसके अलावा ऐसी ऐप्स को डाउनलोड नहीं किया जाना चाहिए, जिनमें नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स नहीं मिलते हैं। इस बदलाव से नए यूजर्स को ये ऐप्स अब गूगल लिस्टिंग में नहीं दिखेंगी।
1 नवंबर से होगा बदलाव
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह बदलाव नवंबर से किए जाएंगे। गूगल ने लिखा कि 1 नवंबर, 2022 से, जिन मौजूदा ऐप्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड रिलीज वर्जन के पिछले दो साल के API लेवल के साथ नहीं बनाया गया है, वे नए यूजर्स को नहीं दिखेंगी। इन ऐप्स को API लेवल की मदद से टारगेट किया जाएगा। और तय किया जाएगा कि ऐप को लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के लिए डिजाइन किया गया है या नहीं।फोन में पहले से इंस्टॉल होने पर ऐसी ऐप्स ‘माय ऐप्स एंड गेम्स’ सेक्शन में जरूर दिखेंगी।
पुराने यूजर्स के लिए हाइड होंगे ऐप्स
जिनके फोन में पुरानी ऐप्स इंस्टॉल हैं, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन ऐप्स को केवल ‘हाइड’ किया जाएगा ना कि पूरी तरह हटाया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आप किसी आउटडेटेड ऐप डिलीट करके दोबारा इंस्टॉल करने चाहे तो आप ऐसा कर पाएंगे। हालांकि, अगर आप किसी आउटडेटेड ऐप पहली बार इंस्टॉल करना चाहें तो वह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिखेंगी। बताया जा रहा है कि प्ले स्टोर अब नए एंड्रॉयड रिलीज वर्जन के दो साल से ज्यादा पुराने API लेवल वाली ऐप्स को हाइड करेगा। एंड्रॉयड 10 या उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन्स के लिए बनाई गई ऐप्स को नए यूजर्स नहीं देख पाएंगे।