Breaking News

सरकार ने बनाई ऐसी वेबसाइट, जिस पर होगा लड़का-लड़की का मिलन

करीब छह साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी कि वह हरियाणा के कुंवारे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश व बिहार से दुल्हनियां लाएंगे। तब इसे चुनावी शिगूफा समझते हुए बात आई-गई हो गई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार वास्तव में शादी के लिए मनपसंद रिश्ते ढूंढ़ने में मदद करेगी। मिलन योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में खुले कॉमन सíवस सेंटर (सीएससी) पर रजिस्ट्रेशन कराकर मनपसंद वर-वधू की तलाश पूरी की जा सकेगी।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी के माध्यम से शादी के लिए मनपसंद रिश्ता ढूंढ़ने वाले ग्रामीणों के लिए ग्रामीण मेट्रोमोनी (मिलन) पोर्टल शुरू किया गया है। यदि परिवार के किसी सदस्य या खुद की शादी के लिए मनपसंद रिश्ता नहीं मिल रहा है तो आपकी सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी।

प्रदेश में चार दिन में 286 युवाओं ने इस प्लेटफार्म पर अपना पंजीकरण कराया है। इनमें 259 आवेदकों की प्रोफाइल एक्टिव है, जबकि पंजीकरण कराने वाले 27 लोगों ने पूरी जानकारी अभी तक नहीं दी है। इन आवेदकों में 271 युवक और 15 युवतियां हैं।

सीएससी संचालकों को पंजीकरण के लिए मिलन.सीएससी-सवस.इन पोर्टल पर जाना होगा। पंजीकरण के लिए यूजर आइडी भी बनानी होगी। पोर्टल पर भरा गया प्रोफाइल पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। जिस परिवार ने शादी के लिए पंजीकरण कराया है, उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। इसके बाद ही पंजीकरण करने वाला आवेदक युवक-युवती की प्रोफाइल देख सकेगा।