Breaking News

Hamirpur: 48 घंटे में पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा, तीन बदमाश गए जेल

हमीरपुर जनपद की कुरारा थाने की पुलिस ने 48 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को जेल भेजा है, आरोपियों के पास से लूटी गयी बाइक और मोबाइल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

दरअसल 12 सितम्बर को अजय पुत्र रघुबीर निषाद निवासी ग्राम पड़ुई थाना कुरारा को मार पीट कर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल अपाचे, मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिया था। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ।

SO कुरारा श्री प्रकाश यादव ने बताया पुलिस को देख कर मोटर सायकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति पतारा की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने दौड़ा कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवारों को दबोच लिया। छानबीन में आरोपियों के कब्जे से टीवीएस अपाचे बाइक लूट की निकली। पीड़ित अजय निषाद का मोबाइल फोन और एक हजार रुपये भी उनके पास से बरामद हुआ।

पकड़े गये बदमाशों की पहचान शिवम अहिरवार निवासी गल्ला मण्डी के पास वार्ड नं0 09 थाना कुरारा हमीरपुर,आकाश अहिरवार निवासी मु0 नौबस्ता वार्ड नं0 09 कस्बा व थाना कुरारा हमीरपुर,शिवचरन अहिरवार पुत्र भगवानदीन निवासी नौटंकी मुहाल कस्बा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर के रूप मे हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *