Breaking News

karnataka temple

मंदिर में खड़े भक्तों को लगा करंट, मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

कर्नाटक के हासन में शुक्रवार को हसनंबा मंदिर में जब भक्त दर्शन के लिए कतार में लगे थे उसकी वक्त कई भक्तों को बिजली का करंट लग गया। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से करीब 20 से ज्यादा लोगों को बिजली का झटका लगा, जिसकी वजह से पूरे मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई। खुद को बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते नजर आए।


इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, घटना आज यानी शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है। ऐसा कहा जाता है कि कतार में खड़े कुछ लोगों को धातु के बैरिकेड के संपर्क में आने से बिजली का झटका लगा। डर के कारण कई श्रद्धालुओं ने कतार से बाहर आने की कोशिश की, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और भगदड़ मच गई। भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद करंट लगने से घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है केवल एक घायल की स्थिति थोड़ी गंभीर है। बाकी सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। श्रद्धालुओं ने घटना के लिए जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *