बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनके पति धर्मेंद्र सोमवार को अपनी 42वीं मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस और राजनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर और पोस्ट शेयर कर शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर धर्मेंद्र के साथ एक अनदेखी थ्रोबैक तस्वीर साझा किया है। इस तस्वीर को ट्विटर हैंडल पर शेयर कर हेमा मालिनी ने लिखा, आज हमारी शादी की सालगिरह है, मैं भगवान को इन सभी खुशियों के लिए धन्यवाद देती हैं। मैं सच में खुद को धन्य महसूस करती हूं। दिग्गज अभिनेत्री की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर दोनों को मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Our wedding anniversary today❤️❤️ I thank God for all these years of happiness, our darling children and grandchildren, our well wishers everywhere! I feel truly blessed🙏🙏 pic.twitter.com/uAsb7Mc5AL
वहीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में दिग्गज अभिनेता और अपने पति धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि, उन्हें अस्पताल से छूट्टी मिल गई है। हेमा मालिनी ने पोस्ट में लिखा, मैं उन हजारों शुभचिंतकों का धन्यवाद देना चाहती हूं, जो धर्म जी के स्वास्थ्य के बारे में लगातार पूछ रहे हैं। हां, वो कुछ दिनों के लिए अस्पताल में थे, लेकिन अब वो ठीक हैं और शुक्र है कि वो घर वापस आ गए हैं। उन्होंने आगे लिखा, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद, भगवान की कृपा है।
I would like to thank thousands of well wishers who have been enquiring about Dharam ji’s health. Yes, he was in hospital for a few days but he is ok now and thankfully back home. Thank you all once again for your anxious calls and enquiries about his health🙏God has been kind🙏
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्में
बात अगर दिग्गज अभिनेता के वर्कफ्रंट की करें तो वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फैमिली ड्रामा फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस के अलावा वो अपने 2 में भी नजर आने वाले हैं।