Breaking News

शिक्षा के मंदिर में अध्यापक ने शारब पीकर किया ऐसा ड्रामा, लोग रह गए दंग

शिक्षा के भगवान कहे जाने वाले अध्यापक ने शराब के नशे में धुत होकर अभिभावकों को दी भद्दी-भद्दी गालियां,जहां एक तरफ अध्यापको द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का कार्य किया जाता है वही इस शिक्षक ने शराब के नशे में होकर विद्यार्थियों के सामने ही अभिभावकों को गालियां दी

पूरा मामला सरीला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पुरैनी गांव के पिरी के डेरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पर तैनात प्रधानाध्यापक आनंद कुमार द्वारा शराब के नशे में विद्यार्थियों के साथ शोर शराबा सुनकर ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और अध्यापक को शराब के नशे में होने पर सवाल किए तो शराबी अध्यापक ने आपा खो दिया और विद्यार्थियों के अभिभावकों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जब इस संबंध में खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार विश्वकर्मा से बात हुई तो जांच कार्यवाही करने की बात कहीं.

रिपोर्ट – प्रवीण मिश्रा