ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम कर ली है। बता दें कि ये छठी बार है जब टीम चैंपियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मात दी है। हालांकि आपको बता दें कि भारतीय टीम मैच भले ही हार गई हो लेकिन कुछ आंकड़ों पर अगर गौर करें तो असली चैंपियन भारतीय टीम है। भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया।
भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर एक्स पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम के लिए अंपायर रिचर्ड केटलबोरो पनौती साबित हुए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पीएम मोदी को भारतीय टीम के लिए पनौती बता रहे है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर किए गए इन पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं।
#Panauti You can name a stadium after yourself but you will remain a bad luck for India. pic.twitter.com/5auqEg4uZY
— AAP Ka Vikram 🏹 🇮🇳 (@vikrameffects) November 19, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम की कई बड़े हार के चश्मदीद रहे हैं। यह सिलसिला पिछले करीब 10 साल से चल रहा है। इस मैच में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे, टीम इंडिया की हार और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का कनेक्शन साल 2014 में शुरू हुआ था, जो आज तक जारी है।
If you want India to win the final Cricket match and lift the WORLD CUP, you must STOP Narendra Modi TODAY at all costs of entering the cricket stadium in Ahmedabad .#Panauti #NarendraModi #JayShah #BCCI pic.twitter.com/yRvA1bA37h
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) November 17, 2023
टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायर की भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में हार गई थी, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया, टीम इंडिया की उस हार का भी रिचर्ड केटलबोरो चश्मदीद गवाह रहे, यानि उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया, टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे। इसके 2 साल बाद यानि वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई, उस मैच में बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे। वहीं, अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी है, इस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे।