सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के देवबंद के एक मदरसे से पुलिस ने एक छात्र मोहम्मद ताल्हा मजहर को पकड़ा है। छात्र पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। उसने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट डाली है। इसमें धमकी लिखी- ”बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।” पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी छात्र मो. ताल्हा के सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट की गई। ये पोस्ट उसी ने की है या किसी दूसरे की हरकत है। पुलिस और ATS यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। पकड़ा गया युवक मोहम्मद ताल्हा मजहर झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है। वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए देवबंद में आया है।
ताल्हा मजहर के कनेक्शन खंगाल रही ATS
आरोपी छात्र ताल्हा ने ‘X’ पर लिखा था कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा। इस पोस्ट के बाद स्थानीय पुलिस, लोकल एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी छात्र के व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब, गूगल के साथ अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्सकी जांच की जा रही है। सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
पुलवामा में आखिर क्या हुआ था?
तारीख 14 फरवरी 2019 और समय दोपहर के 3 बजे। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था। पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें CRPF के 2,547 जवान थे। इनमें से ज्यादातर वो जवान थे, जो छुट्टी से लौटे थे।
काफिला जब पुलवामा में था, उसी वक्त जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV उससे भिड़ा दी। विस्फोट की चपेट में आई दो बसों में से एक के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर में ये अब तक का सबसे बड़ा हमला था। पुलवामा अटैक CRPF पर पिछले 9 साल में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था।