Breaking News

इंस्पेक्टर साहब हमारी सैलरी दिलाओ, निजी अस्पताल के कर्मचारियों ने लगाई गुहार

लखनऊ में एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों को कई महीने का वेतन नही मिला तो वो कोतवाली पहुंच गए। पीड़ितों की तहरीर पर जांच कर रही पुलिस ने अस्पताल संचालक को बुलाया लेकिन वो नही पहुंचा।

लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र के मल्हौर में संचालित एक निजी अस्पताल ने बिना वेतन दिए ही करीब 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। करीब 5 महीने का बकाया वेतन मांगने कर्मचारी अस्पताल गए तो उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी से संपर्क करने की सलाह देकर टरका दिया गया।

लगातार चक्कर काटने के बाद भी वेतन नही मिला तो कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। आरोप है कि इसपर अस्पताल संचालक ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। किसी तरह रुपए न मिलते देख पीड़ित चिनहट कोतवाली पहुँचे। इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी का कहना है कि अस्पताल संचालक को बुलाया गया गया। दोनों पक्षों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।