Breaking News

Wedding Season:शादी की पार्टी में अपने होंठों को कुछ ऐसे सजाएं, चुनें ये लिप कलर्स

त्योहारी सीजन के खत्म होते ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में महिलाओं को सजना संवरना के लिए बहुत सी चीजें खरीदनी पड़ती है.कौन सी ड्रेस के साथ कैसा मेकअप अच्छा लगेगा और कैसा लिप कलर आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा इन्हीं समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको सही लिप कलर और आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगा. इस बार वेडिंग सीजन में आप अपनी पारंपरिक ड्रेस के साथ कौन सा लिप कलर इस्तेमाल करेंगी तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. इस बार अपने लुक के साथ आप कुछ नया प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए आप बैंगनी, नारंगी और डार्क मरून रंग की लिपस्टिक का चुनाव कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं. आइए आपको बताते हैं अलग-अलग रंगों के लिपस्टिक के बारे में.

ख़तरे में बाहुबली के भल्लालदेव की जान ,देखें-Video

नारंगी रंग-
नारंगी रंग की लिपस्टिक या इससे मिलते-जुलते शेड्स इस बार ट्रेंडिंग में हैं. ऐसे में नारंगी रंग की शेड्स के लिपस्टिक सही दिख सकती है. इस कलर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर कपड़ों और हर कॉम्प्लेक्शन की महिलाओं पर जंचता है. वैसे तो ये रंग होठों के हिसाब से थोड़ा अटपटा है लेकिन इस बार वेडिंग सीजन पर हलके रंग के कपड़ों के साथ ये खूब जचेगा. इस रंग की लिपस्टिक से अपने होंठों को सजाकर आप इसके साथ मैचिंग रंग के कपड़े या मिक्स रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. अगर आप इसी रंग का चमकीला आईलाइनर लगाएंगी तो आपका लुक और ज्यादा बोल्ड हो जाएगा.

डार्क मरून-
आजकल लड़कियों के बीच डार्क कलर के लिपस्टिक शेड काफी लोकप्रिय हैं. डार्क मरून इनमें सबसे अच्छा है. यह लगभग काले रंग जैसा ही दिखता है. वेडिंग पार्टी में शाम को अगर आप इसे लगाती हैं तो यकीन मानिए आप भीड़ में अलग ही नजर आएंगी. इस लिपस्टिक से आपकी खूबसूरती को एक नया लुक मिलेगा.

भूरा रंग-
अगर आप एकदम लाइट मेकअप पसंद करती हैं तो भूरे रंग की लिपस्टिक आपके लुक को एक अलग अंदाज देगी. आपको बता दें कि इस रंग की लिपस्टिक चमकते लुक के ऊपर खूब जंचती है.

लाल रंग-
लाल रंग का अपना एक अलग ही जादू है. इसका दौर हमेशा बरकरार रहता है. इस रंग के लिपस्टिक को हर अवसर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये किसी भी डिजाइन और कलर के कपड़ों पर चल जाता है.