लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के बिजनौर थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर अनूप खेड़ा अंडर पास पर तेज रफ्तार एक कंटेनर ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। वहीं मौके से ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। इस हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी हैं।
पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी सुषमा वर्मा अपनी ननद विनीता वर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल से दर्शन कर वापस प्राइवेट बस से अनूप खेड़ा अंडर पास पर उतरी थी। वह पैदल कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि इस दौरान पीछे कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक महिलाओं के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक सुषमा वर्मा पत्नी अवधेश वर्मा निवासी सर्वोदय नगर अपनी ननद विनीता पत्नी प्रमोद निवासी मीना मार्केट, भूतनाथ इंदिरानगर की रहने वाली थी।
इंस्पेक्टर बिजनौर ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर अनूप खेड़ा अंडर पास पर तेज रफ्तार एक कंटेनर ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। कंटेनर चालक यज्ञ पाल को हिरासत में लेकर कंटेनर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।