भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप-2023 का मुकाबला खेल रही है। इस मैच में जीत भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। इसलिए टीम इंडिया इस मैच में अपनी पूरी जान लगाकर खेल रही है। श्रीलंका के लिए भी ये मैच काफी अहम है। इस मैच को जीत श्रीलंकाई टीम अपने आप को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखेगी। लेकिन श्रीलंका ने इस मैच में दो बड़ी गलती कर दी जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस टीम ने भारत के दो अहम बल्लेबाजों के कैच छोड़ दिए।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने शुरुआत तो अच्छी की और पहले ही ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन पहुंचा दिया था। लेकिन टीम इसके बाद भी भारत को झटके दे सकती थी हालांकि ऐसा हो नहीं सका।
रोहित के आउट होने के बाद भारत को एक साझेदारी की जरूरत थी जो विराट कोहली और शुभमन गिल ने उसे दे दी। लेकिन ये साझेदारी काफी पहले ही टूट जाती अगर श्रीलंकाई फील्डर गलती न करते। पांचवें और छठे ओवर में श्रीलंका ने गिल और कोहली के कैच छोड़ दिए। पांचवां ओवर फेंक रहे थे दिलशान मधुशंका। मधुशंका ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे गिल ने आगे पैर निकाल कर खेल दिया।
गेंद गई पॉइंट पर, जहां खड़े थे चरिता असालंका। असालंका ने अपने बाईं तरफ डाइव मारी और कैच पकड़ने की कोशिश की। कैच काफी मुश्किल था लेकिन पॉइंट पर इस तरह के कैच लिए जाते है। लेकिन असालंका ये कैच नहीं पकड़ पाए। गिल इस समय नौ रनों पर थे। अगले ओवर में कोहली का भी कैच छूट गया।