बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सदर प्रखंड में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया। मीडिया से बातचीत में राज्यसभा जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सुनकर मैं खुद भी आश्चर्यचकित हूं। कुछ भी छपता रहता है। नीतीश ने कहा कि मैं बोचहां उप चुनाव के लिए प्रचार करूंगा। बिहार में अपराध नियंत्रण से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर बैठक की गई है। अफसरों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पहले की तुलना में अपराध पर नियंत्रण
नीतीश ने कहा कि बिहार पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजर रख रही है। पहले की तुलना में अपराध पर नियंत्रण हुआ है। नीतीश ने कहा कि अगर कोई घटना होती है तो यह दावा नहीं किया जा सकता है कि ऐसी वारदातें समाप्त होंगी। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले भी हैं। उनका ऐसा करना स्वभाव में होता है।
बोले थे नीतीश, केवल राज्यसभा बाकी
गौरतलब है कि मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में नीतीश ने कहा था कि वह तीनों सदन के सदस्य रह चुके हैं, अब केवल राज्यसभा ही बाकी है। बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि नीतीश राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि नीतीश ने इस चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज किया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को राज्यसभा जाना ही चाहिए, सभी लोग चाहेंगे कि वो चले जाएं। इसपर जदयू नेता व मंत्री संजय झा ने सफाई देते हुए कहा कि नीतीश के राज्यसभा जाने की बात शरारत है और सच्चाई से काफी दूर है।