Breaking News

अपनी शादी के मौके पर दुल्हन ने दूल्हे के साथ किया कुछ ऐसा, जिसे देखकर आपको भी आ जाएगा मजा

Bride Played Game With Groom: सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. भारत में शादियों में कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. इसमें से कुछ रस्में इतनी फनी होती हैं, जिन्हें देखकर मजा आ जाता है. वहीं, आजकल अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन तमाम तरह की चीजें करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

दूल्हे के साथ गेम खेलती है दुल्हन

वायरल वीडियो में अपनी शादी के मौके पर दुल्हन अपने दूल्हे के साथ कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. दरअसल, दुल्हन जयमाला के दौरान अपने दूल्हे के साथ एक मजेदार गेम खेलती नजर आ रही है. इसके बाद दूल्हे का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. वीडियो में दुल्हन का अंदाज दिल चुराने वाला है. वहीं दूल्हा भी अपनी दुल्हनिया की अदा पर फिदा होते नजर आ रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला से पहले दुल्हन अपने दूल्हे को एक गेम खेलने के लिए कहती है. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ गेम खेलता है. मजे की बात तो यह है कि दूल्हा इस गेम में फंस जाता है. इस गेम को देखकर आपको अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, दुल्हन अपने दूल्हे को ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम खेलने के लिए कहती है. इस गेम में दुल्हन जीत जाती है. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZoWed (@zo_wed)

अपनी दुल्हन से मात खा जाता है दूल्हा

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन अपने दूल्हे के साथ यह गेम इसलिए खेलती है, जिससे पता चल सके कि पहले वरमाला कौन डालेगा. इसके बाद दोनों अपने हाथों से ‘रॉक, पेपर, सीजर’ गेम खेलते हैं. पहले ही गेम में दूल्हा अपनी दुल्हन से मात खा जाता है और दुल्हन जीत से खुश हो जाती है. वहीं दूल्हा यह सब देखकर शर्म से लाल हो जाता है. वीडियो को zo_wed नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है.