OP Rajbhar: अगले आम चुनाव से पहले पांच राज्यों के चुनावी शोर के बीच INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी सियासी हलचल तेज हो गई। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर तू-तू, मैं-मैं के बीच अब पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है।
एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान गठबंधन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि, “ये राजनेता हैं और ये ‘नेता-नगरी’ हैं। गठबंधन टिकने वाला नहीं है। इसका कारण यह है कि अलग-अलग विचारधारा वाले लोग एक साथ आए हैं।” हर कोई ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहा है… यही वजह है कि आपस में ही लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में सीटों के तालमेल नहीं होने की वजह से जबर्दस्त ‘तू-तू, मैं-मैं’ देखने को मिल रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को ‘चिरकुट’ बताए जाने के बाद से इस जुबानी विवाद को कम करने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन अंदर ही अंदर सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है।